
जन्नत पाने के लिए हर व्यक्ति इक्षुक है लेकिन आज के दौर में माँ की सेवा से कतराते नज़र आते है जबकि उन्हें यह नहीं मालूम की बिना माँ के उनकी इस दुनिया में आमद ही संभव नहीं थी । सांसद धनंजय सिंह की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा की आज ये जिस मुकाम पर है वहा पहुचने में उनकी माँ की दुआ ने अहम् भूमिका निभाई है । जिसे भी अपनी दुनिया और आखिरत बनानी है उसे अपनी माँ की खिदमत कर उसकी दुआ हासिल करनी होगी । इस मौके पर मदरसे के मेघावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में कारंजा कला ब्लाक प्रमुख ब्रिजेश सिंह प्रिन्शु , मौलाना फजले मुमताज़ खान , मौलाना दिलशाद , मौलाना बाकिर राजा खान , असग़र हुसैन जैदी , अफताब हुसैन , नजमुल हसन नजमी , अली शब्बर , इम्तियाज़ हुसैन , बहादुर अली ,हसनैन कमर दीपू , आरिफ हुसैनी , हसन मेहदी , सभासद गप्पू मौर्या , अमित गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । संचालन मोहम्मद मुस्तफा शमशी ने किया
No comments:
Post a Comment