Aims and Objectives

PICT1169The main aim of Edara e bani Hashim is to impart value based education, islamic educations, modern educations, technical trainings, and vocational trainings. Main Aim is to impart such education which helps the students to get supremacy in education and to learn some basic skills which are essential even after they leave institution. faciality of computer education is also there which is an additional knowledge by making leaving a multi sensory activities. Other aim is to help the poor and needy person by differet means.

To Support us in our Mission Contact Maulana Syed Safder Husain Zaidi Mobile: +91-9415894424 / 9839335722

 _facebookFind us on Facebook                                          youtube Ibhews TV on Youtube

Tuesday, October 8, 2013

माँ की दुआओं से पुरस्कार वितरण मानीय धनंजय सिंह द्वारा हुआ |

जौनपुर । सांसद धनंजय सिंह ने कहा की व्यक्ति को यदि बुलंदी पर पहुचना है तो माँ की दुआ लेना होगा । क्योकि इतिहास साक्षी है की समाज में जिसने भी बुलंदी को छुआ उसके साथ उसकी माँ की दुआ थी । किसी भी काम के लिए निकलने के पूर्व माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर लेने से वह काम अवश्य पूर्ण होता है । विद्यार्थियों को भी चाहिए की वे स्कूल जाते समय अपनी माँ की दुआ ज़रूर साथ ले । वे बुधवार को नगर के बेगमगंज स्थित मदरसा इमाम जफ़र सादिक में आयोजित माँ की दुआ विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा की हम इल्म के लिए इधर उधर भटकते नज़र आते है जबकि यह माँ के आशीर्वाद मात्र से ही प्राप्त होता है क्योकि माँ इल्म का वो मरकज़ है जो जन्म से लेकर मृत्व तक अपनी संतानों को देती रहती है । जहा तक किताबी ज्ञान की बात है उसमे भी माँ की अहम् भूमिका होती है । स्कुलो में शिक्षको के ज़रिये जो इल्म दिया जाता है उसे कंठस्त करने में माँ की सहयोग अहम् है । उन्होंने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा की माँ से बढ़ कर कुछ भी नहीं क्या दौलत क्या नाम चरण छुआ और हो गए तीरथ चारो धाम । इसलिए सफलता चाहिए तो माँ का आशीर्वाद ले लीजिये भगवान भी साथ देने लगेगा और हर बुलंदी कदम चूमने के लिए मजबूर हो जाएगी । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मदरसे के संस्थापक एवं शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा की खुदा ने कुरआन में माँ का जो मुकाम बताया है उसमे जन्नत को उसके पाँव के निचे स्थापित करने की बात कही है ।
जन्नत पाने के लिए हर व्यक्ति इक्षुक है लेकिन आज के दौर में माँ की सेवा से कतराते नज़र आते है जबकि उन्हें यह नहीं मालूम की बिना माँ के उनकी इस दुनिया में आमद ही संभव नहीं थी । सांसद धनंजय सिंह की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा की आज ये जिस मुकाम पर है वहा पहुचने में उनकी माँ की दुआ ने अहम् भूमिका निभाई है । जिसे भी अपनी दुनिया और आखिरत बनानी है उसे अपनी माँ की खिदमत कर उसकी दुआ हासिल करनी होगी । इस मौके पर मदरसे के मेघावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में कारंजा कला ब्लाक प्रमुख ब्रिजेश सिंह प्रिन्शु , मौलाना फजले मुमताज़ खान , मौलाना दिलशाद , मौलाना बाकिर राजा खान , असग़र हुसैन जैदी , अफताब हुसैन , नजमुल हसन नजमी , अली शब्बर , इम्तियाज़ हुसैन , बहादुर अली ,हसनैन कमर दीपू , आरिफ हुसैनी , हसन मेहदी , सभासद गप्पू मौर्या , अमित गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । संचालन मोहम्मद मुस्तफा शमशी ने किया



















No comments:

Related Posts with Thumbnails