इराक के मोमिनो की हिफाज़त के लिए जामिया इमाम जाफर सादिक में हुयी दुआए तवस्सुल |
जौनपुर | इराक में आतंकवादी गुटों द्वारा हो रहे ज़ुल्मो सितम और बरबरियत के खिलाफ नगर के जामिया इमाम जाफ़र सादिक के सभागार में जलसा हुआ जिसमे इराक के नागरिको की जान माल की हिफाज़त और इमाम अली, इमाम हुसैन और उनके परिजनों के रौजो की हिफाज़त के लिए दुआए तवस्सुल पढ़कर दर्जनों धार्मिक गुरुओ के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने दुआ किया | दुआ के दौरान लोगो की आंखे आंसुओ से तर हो गयी |
इस मौके पर सदारत करते हुए जामिया इमाम जफ़र सादिक के सरबराह धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा की इस्लाम में दहशत गर्दी का कोई भी स्थान नहीं है और जो लोग इराक में दहशतगर्दी कर रहे है ऐसे लोगो का मुह तोड़ जवाब दिया जायेगा | और आज जो हालात इराक में पैदा हुए है उसका ज़िम्मेदार अमेरिका है जिसने हमेशा दहशतगर्दो को अपनी पनाह दिया है | दुनिया में जिस भी देश में आतंकवादी घटनाये होती है वो सिर्फ और सिर्फ अमेरिका की ही साजिश का नतीजा है | अमेरिकी आपस में लड़ा कर पूरी दुनिया में अपना एक अलग साम्राज्य स्थापित करना चाहते है | इसी वजह से जिस देश में वो घुस नहीं पाते वहा आतंकवादियों को उसका कर वहा का माहौल खराब कर देते है | उन्होंने कहा की जिस तरह से इराक में हजारो लोगो को बर्बरता पूर्वक क़त्ल किया जा रहा है वो बर्दाश्त नहीं है | ऐसे में संयुक्त राष्ट्र को अतिशीघ्र इराक के मौजूदा हालात को देखते हुए अतंकवादियो के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए नहीं तो हालात बहुत ही ख़राब हो जायेगे | मौलाना ने कहा की हमारे इमाम के रौजो पर अगर हमला हुआ तो हम अपनी जान और माल देने में ज़र्रा बराबर भी पीछे नहीं हटेगे |
शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी ने हिन्दुस्तान की हुकूमत से अपील किया है की वो हुसैनियो को इराक जाने की इजाज़त दे ताकि हम खुद नजफ़ में हजरत अली , कर्बला में हजरत इमाम हुसैन , हजरत अब्बास अलमदार और उनके परिवार के रौजियो की खुद हिफाज़त कर सके | उन्होंने कहा की भारत सरकार को भी अतंकवादियो के ज़ुल्मो सितम से दो चार इराक की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि इराक में हमारे इमाम और उनके परिजनों के रौज़े महफूज़ रहे | मौलाना हसन मेहदी ने कहा की इराक की इस आपात स्तिथी में वहा के बच्चो, औरतो , ज़ख्मियो के मदद के लिए हुकूमत आगे आये और जो भी मुमकिन मदद हो जल्द पहुचाये |
मौलाना मोहम्मद मिया अब्दी ने दुनिया में अमनो अमान के लिए दुआ करायी और कहा की हमारे मुल्क और इराक जो इस वक़्त बहुत ही ज्यादा दहशत गर्दाना हमलो से पीड़ित है उससे बचाव के लिए जल्द ही हमारी हुकूमत और दुनिया के हर आतंकवादी विरोधी हुकूमत आगे आये और इसके मुस्तकिल समाधान तलाशे | ताकि आये दिन जो जाने जा रही है उसपर रूकावट हो |
इस मौके पर मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना आसिफ अब्बास , मौलाना दिलशाद हुसैन , अख्तर एजाज़ , मौलाना सईद , मौलाना दिलकश गाजीपुरी , मौलाना हैदर मेहदी , मौलाना आमिर , मौलाना दिलशाद खान , मौलाना सैदुल हसन , हसनैन बाकरी आदि लोगो के साथ भरी संख्या में लोग मौजूद रहे |
जौनपुर | इराक में आतंकवादी गुटों द्वारा हो रहे ज़ुल्मो सितम और बरबरियत के खिलाफ नगर के जामिया इमाम जाफ़र सादिक के सभागार में जलसा हुआ जिसमे इराक के नागरिको की जान माल की हिफाज़त और इमाम अली, इमाम हुसैन और उनके परिजनों के रौजो की हिफाज़त के लिए दुआए तवस्सुल पढ़कर दर्जनों धार्मिक गुरुओ के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने दुआ किया | दुआ के दौरान लोगो की आंखे आंसुओ से तर हो गयी |
इस मौके पर सदारत करते हुए जामिया इमाम जफ़र सादिक के सरबराह धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा की इस्लाम में दहशत गर्दी का कोई भी स्थान नहीं है और जो लोग इराक में दहशतगर्दी कर रहे है ऐसे लोगो का मुह तोड़ जवाब दिया जायेगा | और आज जो हालात इराक में पैदा हुए है उसका ज़िम्मेदार अमेरिका है जिसने हमेशा दहशतगर्दो को अपनी पनाह दिया है | दुनिया में जिस भी देश में आतंकवादी घटनाये होती है वो सिर्फ और सिर्फ अमेरिका की ही साजिश का नतीजा है | अमेरिकी आपस में लड़ा कर पूरी दुनिया में अपना एक अलग साम्राज्य स्थापित करना चाहते है | इसी वजह से जिस देश में वो घुस नहीं पाते वहा आतंकवादियों को उसका कर वहा का माहौल खराब कर देते है | उन्होंने कहा की जिस तरह से इराक में हजारो लोगो को बर्बरता पूर्वक क़त्ल किया जा रहा है वो बर्दाश्त नहीं है | ऐसे में संयुक्त राष्ट्र को अतिशीघ्र इराक के मौजूदा हालात को देखते हुए अतंकवादियो के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए नहीं तो हालात बहुत ही ख़राब हो जायेगे | मौलाना ने कहा की हमारे इमाम के रौजो पर अगर हमला हुआ तो हम अपनी जान और माल देने में ज़र्रा बराबर भी पीछे नहीं हटेगे |
शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी ने हिन्दुस्तान की हुकूमत से अपील किया है की वो हुसैनियो को इराक जाने की इजाज़त दे ताकि हम खुद नजफ़ में हजरत अली , कर्बला में हजरत इमाम हुसैन , हजरत अब्बास अलमदार और उनके परिवार के रौजियो की खुद हिफाज़त कर सके | उन्होंने कहा की भारत सरकार को भी अतंकवादियो के ज़ुल्मो सितम से दो चार इराक की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि इराक में हमारे इमाम और उनके परिजनों के रौज़े महफूज़ रहे | मौलाना हसन मेहदी ने कहा की इराक की इस आपात स्तिथी में वहा के बच्चो, औरतो , ज़ख्मियो के मदद के लिए हुकूमत आगे आये और जो भी मुमकिन मदद हो जल्द पहुचाये |
मौलाना मोहम्मद मिया अब्दी ने दुनिया में अमनो अमान के लिए दुआ करायी और कहा की हमारे मुल्क और इराक जो इस वक़्त बहुत ही ज्यादा दहशत गर्दाना हमलो से पीड़ित है उससे बचाव के लिए जल्द ही हमारी हुकूमत और दुनिया के हर आतंकवादी विरोधी हुकूमत आगे आये और इसके मुस्तकिल समाधान तलाशे | ताकि आये दिन जो जाने जा रही है उसपर रूकावट हो |
इस मौके पर मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना आसिफ अब्बास , मौलाना दिलशाद हुसैन , अख्तर एजाज़ , मौलाना सईद , मौलाना दिलकश गाजीपुरी , मौलाना हैदर मेहदी , मौलाना आमिर , मौलाना दिलशाद खान , मौलाना सैदुल हसन , हसनैन बाकरी आदि लोगो के साथ भरी संख्या में लोग मौजूद रहे |